स्मार्ट मीटर की बढ़ती रीडिंग और विद्युत विभाग की कथित मनमानी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने बड़ा आंदोलन शुरू किया। सैकड़ों किसान और स्थानीय लोग शामली बिजलीघर का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।प्रदर्शनकारियों ने बिजलीघर परिसर में ही भट्टी जलाकर खाने-पीने की व्यवस्था की और साफ कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे।किसानों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से बिजली बिल कई गुना बढ़ गए हैं, जबकि खपत पहले जितनी ही है।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शिकायतों की अनदेखी कर रहे हैं और उपभोक्ताओं से मनमाना वसूला जा रहा है।बीकेयू नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। किसानों ने यह भी घोषणा की कि बिजलीघर के अधिकारी तब तक बाहर नहीं जा पाएंगे, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जातीं।धरना स्थल पर माहौल शांतिपूर्ण रहा, लेकिन किसानों की भीड़ देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया। प्रशासन प्रदर्शनकारियों से वार्ता की तैयारी में जुटा है।

